बारिश से कस्बे की मुख्य बिजली लाइन के तीन खम्भे गिरे , ठप्प हुई बिजली आपूर्ति

बारिश से कस्बे की मुख्य बिजली लाइन के तीन खम्भे गिरे , ठप्प हुई बिजली आपूर्ति

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | मूसलाधार बारिश के चलते उच्च क्षमता के तीन बिजली के खंभे उखड़ गए , जिससे कस्बे में 8 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी है। लोगों को पेयजल तक के लिए भी तरसना पड़ा।

कस्बे में रविवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कस्बे को बिजली सप्लाई करने वाली मीतली रजवाहे के किनारे से गुजर रही उच्च क्षमता की बिजली लाइन के तीन खंबो के तार दूसरी लाइन पर गिर गए, जिससे कस्बे में 8 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है तथा उद्योग धंधों में उत्पादन प्रभावित बना हुआ है। कस्बा वासियों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल पा रही है | विभागीय संविदा कर्मी व लाइनमैन मिलकर खंभों को फिर से लगाने में जुटे हैं।