सावन का पहला सोमवार, पुरेश्वर महादेव मंदिर पर की गई तैयारी

सावन का पहला सोमवार, पुरेश्वर महादेव मंदिर पर की गई तैयारी

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।पुरा महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार के लिये मंदिर कमेटी और प्रशासन ने की तैयारियां। श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की लाइनों में लगने के लिये बेरिकेटिंग तैयार |पहले सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर आने की संभावना।

ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर चार दिवसीय श्रावणी मेले की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। वहीं सावन के पहले सोमवार के लिये मंदिर कमेटी और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मंदिर के बाहर और अंदर श्रद्धालुओं के लाइनों में लगने के लिये बेरिकेटिंग तैयार कर दी गई है। मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि, सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को उत्तरी द्वार से जलाभिषेक करने के लिये मंदिर के अंदर लाया जाएगा और जलाभिषेक करने के बाद उन्हें दक्षिण द्वार से निकाला जाएगा। सावन के पहले सोमवार को मंदिर के पश्चिमी और पूर्वी गेट बंद रहेंगे।

राज्यमंत्री ने किया जलाभिषेक

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पहुँचे और भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया। इसके बाद राज्यमंत्री परशुराम खेड़ा मंदिर पर पहुँचे जहाँ महाराज सुरजमुनि ने उनसे मंदिर में हाईमास्क लाइट और बाउंड्री वाल करवाने की मांग की। राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि, जल्द ही दोनों कार्य परशुराम खेड़ा मंदिर पर करवाये जाएंगे।