मिलजुल कर नशा सहित समाज में फैली विकृतियां को करें दूर:डा गुरमीत राम रहीम सिंह

मिलजुल कर नशा सहित समाज में फैली विकृतियां को करें दूर:डा गुरमीत राम रहीम सिंह

गणमान्यजनों से आह्वान

संवाददाता मनोज कलीना

बरनावा। संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह ने रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से ऑनलाइन गुरूकुल में माध्यम से देश के विभिन्न महानगरों, नाम चर्चा घरों व विदेशों में बैठी साध-संगत से मुखातिब होकर प्रवचन किए |

उन्होंने देशभर में युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों का नशा छुड़ाने के लिए शुरू की गई डैप्थ कैंपेन मुहिम में साध-संगत को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। रविवार को शगुन गार्डन सीकरी फरीदाबाद ,हरियाणा, पूर्णमल धर्मशाला शिमला ,हिमाचल प्रदेश, अभिवादन वाटिका मुस्तफाबाद दिल्ली, मझौली नामचर्चा घर मध्य प्रदेश आदि में हजारों लोगों की बुराइयां व नशा छुड़ाते हुए उन्हें गुरूमंत्र, नाम शब्द दिया।

सत्संग के दौरान उन्होंने कहा कि, आज के समय में नशा व शराब रूपी राक्षस हमारे समाज को खाने को आतुर है। इसलिए अगर सभी गणमान्य लोग मिलजुल कर समाज में फैली विकृतियां को दूर करने का प्रयास करेगे ,तो सफलता जरूर मिलेगी। एक दिन नशा रूपी दैत्य समाज से समाप्त होगा।कहा कि, भगवान के नाम का लगातार सुमिरन करके मनुष्य अपने अंदर चलने वाली नेगेटिविटी पर जीत हासिल कर सकता है। इसके अलावा परमात्मा के नाम का जाप करने से मनुष्य को अंदर से असीम शांति मिलती है और सबसे बड़ी बात वह परमात्मा के नाम से ड्रग नशे से छुटकारा पा सकता है। 

फरमाया कि ,जो राम-नाम से जुड़ जाता है ,उसका नशा करने का दिल ही नहीं करता। करोड़ों लोग नशा छोड़ चुके हैं। वहीं रूहानी सत्संग के दौरान डैप्थ कैंपेन यानी ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान के बारे में साध-संगत को प्रेरित करते हुए फरमाया कि साध-संगत ज्यादा से ज्यादा बुराइयां व नशा छुड़वाने को अपना लक्ष्य बना ले और ज्यादा से ज्यादा लोगों का नशा छुड़ाए। 

उन्होंने खेलों में हरियाणा और पंजाब के नौजवानों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि, यहां के खिलाड़ी ओलंपिक या अन्य कोई भी खेल हो, उसमें बहुत तरक्की कर रहे हैं ,लेकिन चिंता का विषय है कि ,आज समाज में नशा, ड्रग नाम का एक दैत्य उठ खड़ा हुआ है। उसे लोग चिट्टा, नशा, अफीम, हेरोइन, तंबाकू भी कहते हैं। अगर इसे नही रोका गया ,तो यह हमारी आने वाली पीढिय़ों व नस्लों को खत्म कर देगा। इसलिए सभी ग्राम पंचायतें व अन्य गणमान्यजन इस नशे रूपी ड्रग को अपने गांव में घूसने न दें।