तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित , लोगों के घरों में भी घुसा पानी

तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित , लोगों के घरों में भी घुसा पानी

मो जावेद संवाददाता छपरौली

छपरौली | क्षेत्र में पिछले 3 दिन से बादल आफत बनकर बरस रहे हैं मूसलधार बारिश का कहर ऐसा है कि पूरा जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है ,जिधर देखो उधर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है | घर से लेकर बाजार और गांव से लेकर खेत तक हर तरफ जलजमाव ही नजर आ रहा है | ऐसे में बिजली आपूर्ति भी चरमरा रही है |  घरों में घुसे पानी ने लोगों को अपना सामान इकट्ठा करने  का मौका तक नहीं दिया । ग्रामीण क्षेत्रों के कई मोहल्लों में तो पूरा पानी घुस गया है वही गरीबों को अपने कच्चे मकानों के गिरने का डर सता रहा है | युवाओं ने समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शन किया |

शुक्रवार से शुरू हुई बारिश धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है, पिछले तीन दिन और रात से लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालात यह है कि, घर से बाहर और सड़क पर जिधर देखो चारों तरफ सिर्फ पानी पानी हुआ है देहात क्षेत्र में सभी जगह बारिश की आफत से लोगों का रहना खाना दुबर हो गया है क्षेत्र के गांव में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है, वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण चलना भी मुश्किल हो गया है |