शिकायतें आई 137, निस्तारण मात्र 8 का जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस के हुए आयोजन

शिकायतें आई 137, निस्तारण मात्र 8 का जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस के हुए आयोजन

शामली। डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को ऊन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर 40 शिकायतें आयी जिनमें से मात्र 2 का ही निस्तारण हो पाया।


जनकारी के अनुसार शनिवार को डीएम रविन्द्र सिंह नें ऊन तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनी। इस मौके पर 40 शिकायतें आई जिनमें से मात्र 2 का ही निस्तारण हो पाया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसएसपी अभिषेक ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के निर्देेश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से राजस्व विभाग, विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग आदि संबंधित शिकायतें आयी। इस अवसर पर एसडीएम ऊन विजय शंकर मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रजत यादव आदि भी मौजूद रहे। वहीं कलेक्ट्रेट में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनी। इस मौके पर 60 शिकायतें आयी जिनमें से 2 का ही निस्तारण हो पाया। शेष संबंधित विभागों को भेज दी गयी। इस मौके पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर कैराना में सीडीओ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 37 शिकायतें आयी जिनमें से मात्र 4 का ही निस्तारण हो पाया, शेष संबंधित विभागों को भेज दी गयी। इस अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव आदि भी मौजूद रहे।