सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बाद थानाभवन में पुराने सोने चांदी के सिक्के हुए बरामद

सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बाद थानाभवन में पुराने सोने चांदी के सिक्के हुए बरामद

▪️कई लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने बुलाया

▪️ पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम करेगी पड़ताल

▪️सोने चांदी के पुरानी मुद्राओं की आपस में बंदरबांट करने की चर्चा हुई तेज

थानाभवन-खोदाई के समय सोने चांदी के प्राचीन सिक्के मिलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए रात भर कई लोगों को बुला लिया एवं उनके कब्जे से सोने के चांदी के कुछ सिक्के बरामद टी हैं। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भी मामले की सूचना दी गई है। जल्द ही अधिकारियों की एक टीम जगह पर पहुंचकर छानबीन करेगी। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना है।
कस्बा थानाभवन दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर थानाभवन से जलालाबाद की ओर आम के बाग को काटकर कॉलोनी काटी गई थी। जिसमें कस्बे के ही मशकूर नाम के एक व्यक्ति का प्लाट है। जिसमें निर्माण कार्य के लिए नींव की खोदाई का कार्य चल रहा था। जिसमें कस्बे का ही अकमल पुत्र अख्तर मजदूरी का कार्य कर रहा था।खुदाई करते समय अकमल को नींव में से कुछ सोने एवं चांदी के पुराने सिक्के मिले थे। जिन्हें अकमल अपने साथ ले गया था। जिनमें से कुछ सिक्के अकमल की माँ ने कस्बे के चौक बाजार में  एक ज्वैलर्स के यहां बेच दिए थे।उनसे मिली रकम से मजदूर ने अपने परिवार एवं रिश्तेदारों की दावत भी की थी।उक्त घटना की चर्चा लोगों में फैली जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात्रि मजदूर अकमल एवं प्लाट मालिक सहित कई अन्य लोगों व कस्बे के कई ज्वेलर्स को थाने बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने 24 सफेद धातु एवं आठ पीली धातु के सिक्के बरामद कर लिए और संबंधित व्यक्तियों को छोड़ दिया। मामले में उच्च अधिकारी भी गहनता से जांच पड़ताल करने में लगे हैं। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। जल्द ही पुरातत्व की एक पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करेगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल उक्त जगह से इससे कहीं ज्यादा स्वर्ण चांदी की मुद्राएं मिलने की सुगबुगाहट तेज है, जबकि स्वर्ण और चांदी के सिक्को की बंदरबांट का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाभवन पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है।