बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग
शामली। भारतीय किसान संघ ने किसानों को भारी बरसात के चलते बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार को भारतीय किसान संघ की एक बैठक कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार व जिला पालक अनिल महजे भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र देशवाल व संचालन जिला मंत्री देशराज शर्मा ने किया। बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। वहीं वृक्षारोपण एवं भारी बरसात के चलते जो फसलें खराब हुई उसको लेकर भी चर्चा की गयी तथा सरकार से उन किसानों की सूची तैयार कर नुकसान की भरपाई की भी मांग की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, विद्युत बिल माफी, फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर 7 अगस्त को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा जाएगा। बैठक में ब्रिजेश ठाकुर, शुभम राणा, विजय राणा, धीरेन्द्र्र, प्रदीप मुखिया आदि भी मौजूद रहे।