प्रधानमंत्री कल रखेंगे शामली रेलवे स्टेशन के आधुनिक पुनर्विकास की आधारशिला स्टेशन पर सभी तैयारियां पूर्ण, किया जा रहा है सौंदर्यकरण
शामली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वर्चुअल संवाद के माध्यम से शामली रेलवे स्टेशन के आधुनिक पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे जिसके लिए स्टेशन पर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी पूरे दिन कार्य में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस योजना में शामली का रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसके लिए शामली रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों से की जा रही है। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (कल ) वर्चुअल संवाद के माध्यम से शामली रेलवे स्टेशन के आधुनिक पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि शामली रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी। दूसरी ओर शामली रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है। स्टेशन परिसर में विशाल टैंट लगाकर कुर्सियां आदि की व्यवस्था की गयी है वहीं रेलवे के पार्क का भी सौंदर्यकरण किया जा रहा है। शनिवार को पूरे दिन कर्मचारी कार्य में जुटे रहे।