प्रतिबंधित प्रजाति के आम के बागा का किया जा रहा कटान  

प्रतिबंधित प्रजाति के आम के बागा का किया जा रहा कटान  

बाग काटने के लिए अलग-अलग नामों पर परमिशन ली जा रही है

नगर निवासी युवक ने की शिकायत शासन स्तर पर शिकायत की जांच संयुक्त सचिव को दी गई

निजी संवाददाता
सतेन्द्र राणा 

जलालाबाद – जलालाबाद देहात के उमरपुर मार्ग पर रालोद विधायक अशरफ अली खान व उनके परिवार के लोगों के नाम पर आम का बाग है। इस बाग में 200 से 300 के करीब पेड़ हैं। इस हरे भरे प्रतिबंधित प्रजाति के बाग को काटने व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत शासन स्तर पर पोर्टल पर जलालाबाद निवासी वसीक अहमद ने की है। इसकी जांच संयुक्त सचिव भास्कर पांडे को दी गई है। उद्यान विभाग को पेड़ों के कटान के आवेदन को लेकर उनकी जांच के लिए वन विभाग द्वारा भेजा गया। उद्यान विभाग अधिकारी सतीश मान ने बताया कि वन विभाग द्वारा आम के पेड़ों की जांच के लिए आवेदन भेजा गया था। जिस पर प्रवेज अली खान,रालोद विधायक अशरफ अली खान व अन्य परिवार के लोगों के नाम पर पेड़ों की जांच की गई। जिसमें पेड़ों के रोग ग्रस्त होने की आशंका जताई गई है। उसको वन विभाग के पास भेज दिया गया। वन विभाग ने पेड़ों के कटान की अनुमति दी होगी। इससे उद्यान विभाग का कोई लेना देना नहीं है।

वन विभाग रेंजर दीपक कुमार ने बताया कि उद्यान विभाग की रिपोर्ट पर वन विभाग ने आम के पेड़ों को कटान की अनुमति दी है। इसमें पेड़ों को रोग ग्रस्त साबित किया गया है। परमिशन में शर्त दी गई है कि एक पेड़ को काटने पर 1000 का राष्ट्रीय बचत पत्र वन विभाग अधिकारी के नाम दर्शाते हुए डाकघर से खरीदा जाएगा। उनको वन विभाग में जमा कराना होगा। एक पेड़ के स्थान पर 10 पौधे आम के रोपित करने होंगे। 


रालोद विधायक अशरफ अली खान ने बताया कि पेड़ों को काटने की अनुमति ली गई है। आम के पेड़ काफी पुराने हो चुके हैं। इनके स्थान पर नया बाग रोपित किया जाएगा। 


एसडीएम सदर वीशु राजा ने बताया कि शिकायत मिलने पर बाग की पैमाइश के निर्देश चकबंदी अधिकारियों को दिए गए हैं।  राजस्व अभिलेख के अनुसार सरकारी भूमि की जांच कराई जाएगी। 

डीएफओ मुजफ्फरनगर ने बताया कि बाग में पेड़ों के कटान की अनुमति अलग-अलग नामों पर दी गई है। हरे भरे तंदुरुस्त पेड़ों को काटने की शिकायत पर जांच कराई जाएगी।