गहराया अग्रवाल महासंघ का विवाद, कार्यवाहक अध्यक्ष ने पत्र जारी कर मांगी रसीदें व स्टेशनरी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | अग्रवाल महासंघ का मनमुटाव और गहराता जा रहा है तथा 1 अगस्त की बैठक को अवैध बताते हुए पूर्व अध्यक्ष से तमाम पत्रावली व रसीदें मुहैया कराने की बात कही गई है, जिससे चुनाव का रास्ता साफ हो सके |
नगर में अग्रवाल महासंघ की एक बैठक संरक्षक मनोज कुमार चांद के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई | कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रह्म सिंह गोयल की अध्यक्षता में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई तथा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया | वहीं 1 अगस्त की बैठक में एक व्यक्ति पर परिवार और अग्रवाल समाज से भिन्न लोगों की मौजूदगी में लिए गए निर्णय को गलत बताते हुए पूर्व में काटी गई रसीदें व तमाम स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाहक प्रधान ब्रह्म सिंह गोयल ने पत्र जारी किया है |
बैठक में समाज के लोगों से आह्वान किया गया कि ,कार्यवाहक अध्यक्ष ब्रह्म सिंह गोयल के द्वारा बनाई गई कमेटी ,जो समाज में निर्णय लेगी ,उसे ही मान्य किया जाएगा तथा कहा गया कि,कुछ लोग समाज को भ्रमित करने पर तुले हुए हैं , उनसे सावधान रहें |
बैठक में सुभाष अग्रवाल ठेकेदार सत्येंद्र गुप्ता व्यापारी नेता अग्रवाल महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ योगेश जिंदल संजय गुप्ता सभासद मोहित कुमार डॉ राजीव गुप्ता अजय कुमार अग्रवाल ईश्वर दयाल गोयल आदि मौजूद रहे |