स्वास्थ्य विभाग ने लगाया लूम्ब में कैंप, सीएचसी प्रभारी ने आई फ्लू से बचाव के लिए दिए सुझाव

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया लूम्ब में कैंप, सीएचसी प्रभारी ने आई फ्लू से बचाव के लिए दिए सुझाव

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रामक रोगों से उन्मूलन के लिए चलाया अभियान | लूम्ब गांव में सोमवार को पंचायत घर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों को देखा गया तथा आवश्यक दवाएं भी दी गई। इस दौरान सैकड़ों मरीजों का चेकअप किया गया तथा निशुल्क दवाई दी गई। कैंप में ज्यादातर मरीज आई फ्लू के पाए गए। 

इस अवसर पर डॉक्टर ने बताया कि, आई फ्लू से बचने के लिए आंखों पर काला चश्मा अवश्य पहनना चाहिए तथा डॉक्टर की सलाह से ही दवाई लेनी चाहिए। इस मौके पर      सीएचओ अबुल के साथ संजीव , मनीष चौहान ,कुसुम, रेखा, संतोष , सुनीता, साक्षी आदि व्यवस्था बनाने में लगे रहे।