मेला गुघाल से पहले सभी निर्माण कार्य पूरा कराएं

मेला गुघाल से पहले सभी निर्माण कार्य पूरा कराएं

-धीमी कार्य गति पर महापौर व नगरायुक्त ने जतायी नाराजगी

-अधिकारियों के साथ महापौर व नगरायुक्त ने किया मेला गुघाल स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण


सहारनपुर। मेला गुघाल स्थल पर स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो की धीमी गति पर महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व स्मार्ट सिटी सीईओः/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नाराजगी जतायी और कार्यदायी संस्थाओं एसडीए व विद्युत विभाग को कड़ाई के साथ मेले से पहले कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
सितम्बर माह में मेला गुघाल की तैयारियों के मद्दे नजर महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व स्मार्ट सिटी सीईओः/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज आज अधिकारियों की टीम के साथ मेला गुघाल स्थल पहुंचे और ये देखकर हैरान रह गए कि अभी मेला गेट का निर्माण कार्य शुरु ही नहीं किया गया है तथा फव्वारे व फुटपाथ का कार्य भी काफी बाकि है। महापौर व नगरायुक्त ने मौके पर मौजूद एसडीए और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस गति से कार्य चल रहा है, इस गति से मेले तक कार्य पूरा होना मुश्किल है। उन्होंने कड़ाई के साथ दोनों विभागों को परस्पर समन्वय बनाकर मेले से पूर्व कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को भी जमकर लताड़ा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदार से समयबद्ध कार्य योजना ले लें, यदि यह मेले से पूर्व कार्य पूरा नहीं करता है तो काली सूची में डालते हुए उसे जेल भेजा जाए। 
उन्होंने मेला स्थल पर फव्वारे का कार्य भी तेजी से पूरा कराने पर जोर दिया तथा अधिकारियों व ठेकेदार को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, गेट निर्माण व फव्वारा निर्माण का कार्य एक साथ तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने एसडीए अधिकारी को निर्देश दिए कि हर रोज किये गए कार्य की प्रगति से उन्हें अवगत कराएं। महापौर ने अपर नगरायुक्त को मेला स्थल पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को मेला स्थल पर पुल के निचले हिस्से पर मेले से सम्बंधित सांस्कृतिक चित्रों के साथ आकर्षक पेटिंग कराने का भी सुझाव दिया। 
निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित श्रीवास्तव, एसडीए के जेई शमीम अख्तर के अलावा स्मार्ट सिटी की पूरी टीम तथा पार्षद मुकेश गक्खड़, राजेंद्र कोहली व मयंक गर्ग भी मौजूद रहे।