कैंप लगाकर की मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
बेहट (सहारनपुर) क्षेत्र में वायरल बुखार ने पैर पसार रखे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव कालू वाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर में कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें दवाइयां वितरित की
गौरतलब है कि गांव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर में पिछले दो हफ्ते से वायरल बुखार ने पैर पसार रखे हैं। ऑल इंडिया एंटी क्राइम एंटी करप्शन के प्रदेश सचिव समय सिंह सैनी ने इस बाबत जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेज कर गांव में कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की मांग की थी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर गांव पहुंची और मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा डा.राजेंद्र सैनी, अनिल सैनी, ग्राम प्रधान रानी देवी,अजब सिंह व आशा मुख्य रूप से सहयोगी रहे।