जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में 211 शिकायतें दर्ज, 16 का मौके पर निस्तारण

00:00
00:00

उन्नाव, 04 जनवरी 2025: तहसील बांगरमऊ में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा.विधायक श्रीकांत कटियार,जिलाधिकारी  गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मौजूद रहे।

इस अवसर पर कुल 211 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शिकायतें राजस्व, गृह, समाज कल्याण, विद्युत, खाद्य एवं रसद, चकबंदी सहित अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

जनसमस्याओं पर विशेष ध्यान:
कार्यक्रम में राजस्व विभाग की 98, गृह विभाग की 23, समाज कल्याण विभाग की 13, विद्युत विभाग की 24, और अन्य विभागों की 18 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

कर्मचारियों का सम्मान और जरूरतमंदों को सहायता:
मा.विधायक और जिलाधिकारी ने तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों और वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए।

सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार:
तहसील परिसर में राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण कैम्प, महिला कल्याण कैम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प, स्वास्थ्य शिविर और फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाए गए। इन कैंपों में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और दवाएं वितरित की गईं।

अधिकारी रहे मौजूद:
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता द्वारिका प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ नम्रता सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस समाधान दिवस ने न केवल जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।