मुठभेड में मोबाइल लूट के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, बाल अपचारी भी हिरासत में

गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को अस्पताल में भर्ती, मोबाइल, तमंचे, चाकू व बाइक भी बरामद 12 अगस्त की रात खेडीकरमू में बाइक सवारों ने युवक से लूटा था मोबाइल फोन

मुठभेड में मोबाइल लूट के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, बाल अपचारी भी हिरासत में

शामली। शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लेतेे हुए उनके कब्जे से तमंचे, चाकू, लूटा गया मोबाइल फोन व बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार 12 अगस्त की रात बाइक सवार तीन युवकों ने शहर की इंद्रा कालोनी निवासी रवि पुत्र जयपाल सिंह से खेडीकरमू में मोबाइल फोन लूट लिया था तथा फरार हो गए थे। रवि ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी जिसके बाद कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की देर रात कोतवाली पुलिस बलवा बाइपास से सिम्भालका जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रखा था, इसी दौरान पुलिस को बाइक पर सवार तीन लोगों को आता देखा, पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया, इसके अलावा पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो तमंचे, चाकू, कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन व बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ करने पर लुटेरों ने अपने नाम शमी पुत्र कलीम निवासी मौहल्ला आलखुर्द थाना कैराना व सुल्तान पुत्र मेहरबान निवासी मौहल्ला छिपीयान थाना कोतवाली सदर जनपद सहारनपुर बताए। कोतवाली प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि मुठभेड में पकडे गए लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।