भ्रमण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कैराना खतौली मोरना राज्य मार्ग का निरीक्षण किया

भ्रमण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कैराना खतौली मोरना राज्य मार्ग का निरीक्षण किया
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज जनपद में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग कैराना खतौली मोरना राज्य मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मार्ग गड्ढा मुक्ति और पैच मरम्मत का कार्य चलता पाया गया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा समय से कार्य पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए ताकि लोगों को आवागमन में समस्या ना हो।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि इसके बावजूद भी कोई घटना घटती है तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।निरीक्षण के अगले क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद शामली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित मार्ग कैराना से खंद्रावली का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर पी०सी० की मोटाई चेक की गई जो मानक के अनुरूप पाई गई। निरीक्षण के समय मार्ग निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। संबंधित अधिकारी के अनुसार कार्य का विवरण-कैराना से खन्दरावली,कार्य की लम्बाई-10 किमी0, पैकेज संख्या-यूपी-7312, कार्य की अनुमानित लागत-572.21 लाख, कार्य की प्रारम्भ की तिथि-03 जून 2021 कार्य प्रारंभ हुआ था व 31 अगस्त 2022 को कार्य पूर्ण कर लिया गया।