श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया अन्नकूट का त्यौहार जगह-जगह भंडारों के हुए आयोजन

श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया अन्नकूट का त्यौहार  जगह-जगह भंडारों के हुए आयोजन

शामली। बुधवार को गोवर्धन (अन्नकूट) का पर्व पूरे उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर भंडारों के आयोजन किए गए जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। शाम के समय घरों में भगवान गोवर्धन की आकृति बनाकर पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना की गई।
जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व के अगले दिन गोवर्धन (अन्नकूट) का पर्व मनाया जाता है लेकिन मंगलवार को सूर्यग्रहण होने के कारण गोवर्धन का पर्व नहीं मनाया जा सका था, बुधवार को पर्व पूरे जिले में धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पर्व पर मंदिरों समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर भी श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों के आयोजन किए गए जिसमें कढी चावल व सभी प्रकार की सब्जियों को मिलाकर एक सब्जी बनायी गयी। भंडारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम, मंदिर भाकूवाला, बलभद्र मंदिर, गुलजारी वाले मंदिर, सदाशिव मंदिर रेलपार, देवी मंदिर रेलपार, सतीवाला मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, कुटी वाला मंदिर, शिव मंदिर, बडी माता मंदिर समेत दर्जनों छोटे बडे मंदिरों में विशाल अन्नकुट भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। शाम के समय घरों में भगवान गोवर्धन की स्थापना कर उनकी पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। शहर की गौशालाओं में भी भगवान गोवर्धन की गोबर से विशाल आकृति बनायी गयी जहां श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा कई फैक्ट्रियों में भी भगवान गोवर्धन की गोबर की आकृति बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गयी। दूसरी ओर शहर के बडा बाजार स्थित रेशमी कटरा के श्री गंगा मंदिर में गोवर्धन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर जगदीश पांचाल, अरविन्द संगल, विकास चौधरी, सचिन गर्ग, अमित गर्ग, विजेन्द्र गर्ग, संजय, हिमांशु, नीलेश, रोबिन गर्ग, प्रतीक गर्ग, शशांक, रोहन, पं. मांगेराम, आंचल, अमर, मालिनी गर्ग, विनोद आदि भी मौजूद रहे।