नगर क्षेत्र में तीसरी बार हुआ दोस्ती का कत्ल हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे करण मामूली विवाद
इसरार अंसारी।
आखिर कहां से युवाओं में उत्पन्न हो रही है क्राइम एनर्जी पुस्तक पकड़ने वाले हाथों में कौन दे रहा हथियार नशे की लत या परिवार के संस्कार?
मवाना थाना क्षेत्र में दो महीनों में 3 युवाओं की गोली मारकर तथा चाकुओं से गोदकर दर्दनाक हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसमें थाना पुलिस ने अधिकांश घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है लेकिन इन घटनाओं के पीछे सुलगते सवाल यह है कि आखिर पुस्तक पकड़ने वाले युवाओं के हाथों में हथियार कहां से प्राप्त हो रहे हैं पुलिस घटनाओं का खुलासा कर अपनी इतिश्री कर लेती है लेकिन घटना में प्रयुक्त हथियार कहां से मिले इस पर अगर पुलिस का ध्यान केंद्रित हो तो युवाओं को हथियार मुहैया कराने वालों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। सोमवार को देर रात थाना क्षेत्र में नगर के मेरठ रोड बडा महादेव मंदिर के सामने स्थित प्रेमनगर कालोनी के एक युवक को फास्टफूड की दुकान पर साथियों के साथ चाऊमीन बर्गर खाते देख आधा दर्जन हमलावरों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर शव को घर के बाहर फैंक फरार हो गये थे। परिजनों ने आनन-फानन लहूलुहानावस्था में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया ओर परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं कालोनी के लोगो का सीएचसी पर जमावड़ा लग गया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिससे नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया था। पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश देकर चार हत्यारोपियो को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मवाना की प्रेमनगर कालोनी निवासी लक्ष्य पुत्र इंद्रवीर सिंह सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ दोस्तों के साथ नगर स्थित फास्टफूड की दुकान पर चाऊमीन बर्गर खाने गया था। देर रात घर नही पहुंचने पर परिजनों ने फोन किया लेकिन फोन नही मिलने पर परिजन उसकी खोज में लग गए। इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने 22 वर्षीय लक्ष्य के दोस्तों ने दोस्ती का कत्ल कर दिया। चाऊमीन बर्गर खाते देख चाकू से गोदकर हत्या कर शव को एएस इंटर कालेज के पास फैंक दिया ओर फरार हो गये थे । घायलावस्था में पडें युवक लक्ष्य को सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिये जाने के परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि 2 महीनों में युवाओं के बीच दोस्ती के कतली की घटनाओं मैं 1 नवंबर को फलावदा थाना क्षेत्र के अमरोली बड़ागांव में अदनान पुत्र अरशद अली पर दोस्तों द्वारा जानलेवा हमला किया गया लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई वहीं दूसरी ओर गंगा स्नान पर्व पर 8 नवंबर को गंगा स्नान मेले में कोशिंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही 20 नवंबर को नगर के मोहल्ला तिहाई निवासी उमेश पुत्र तौसीफ की सहपाठियों ने ही हत्या कर दी थी। वही 5 दिसंबर को मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी आहिद पुत्र गुफरान की दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। और सोमवार की देर रात घर के इकलौते चिराग को दोस्तों ने ही बुझा दिया। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने युवक लक्ष्य के पेट में चाकूओ से दो तीन वार करने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई ओर पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पडे खून से साक्ष्य जुटाते हुए दोस्तों से जानकारी ली। हत्या की सूचना मिलते ही सीओ आशीष शर्मा व इंस्पेक्टर अजय कुमार मय फोर्स सीएचसी पहुंच गए थे और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी। वही क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को दबोच लिया गया है घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जाने के लिए इंस्पेक्टर मवाना अजय कुमार को निर्देश दिये हैं। वहीं मृतक युवक का सव घर पहुंचने के बाद कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया देर शाम युवक का नगर के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।