कार में ट्रैक्टर ट्राली टक्कर से दोनों पक्षों में विवाद   मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किया शांत

कार में ट्रैक्टर ट्राली टक्कर से दोनों पक्षों में विवाद   मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किया शांत
शामली। शहर के वर्मा मार्किट के निकट ट्रैक्टर ट्राली की कार में टक्कर लग जाने से दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। बाद में दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर वर्मा मार्किट के निकट फव्वारा चौंक की ओर से आ रही एक कार के सामने अचानक एक स्कूूटी सवार के आने के चलते कार सवार द्वारा ब्रेक लगाने के बाद पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर द्वारा कार में टक्कर मार दिए जाने से कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान सडक किनारे खडी एक कार भी ट्रैक्टर  ट्राली की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके बाद कार सवारों व ट्रैक्टर ट्राली चालक के बीच जमकर विवाद हो गया जिससे आसपास राहगीरों की भीड भी एकत्र हो गयी। लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनमें बहसबाजी होती रही। राहगीरों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करते हुए कोतवाली चलने को कहा जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए।