पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया शोभायात्रा का शुभारम्भ

पूर्व  कैबिनेट मंत्री  सुरेश राणा ने किया शोभायात्रा का शुभारम्भ

बैंड बाजों के साथ कस्बे में निकली शोभायात्रा

- सुंदर झांकियां बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

थानाभवन- मंदिर माता वाला बाग से भगवान हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व केबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा एवं कस्बे की चेयरमैन पद के प्रत्याशी मधु गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं में कस्बे में जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।
थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित मंदिर माता वाला बाग से भगवान हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा एवं चेयरमैन पद के प्रत्याशी मधुगर्ग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से आपस में प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। वही भगवान हनुमान जी अपने सभी भक्तों की मनोकामना को पूरी करते हैं जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान हनुमान जी से प्रार्थना करता है। उसकी मनौती जरूर पूरी होती है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं तो एक तरफ धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जनता के हित की तमाम योजनाओं को ला रही है एवं आज उत्तर प्रदेश में सभी धर्मों का सम्मान हो रहा है। शोभा यात्रा यहां से चलकर घंटाघर चौक मोहल्ला शाह लाल टंकी चौक मेला ग्राउंड घास मंडी से होते हुए दिल्ली सहारनपुर रोड के रास्ते वापस मंदिर माता वाला बाग पर पहुंची। जहां शोभा यात्रा का शांतिपूर्ण समापन हो गया। शोभायात्रा का कस्बे में विभिन्न जगहों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया एवं कई जगहों पर छबील लगाकर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शीतल पेय पदार्थ पिलाएं। शोभायात्रा में भगवान हनुमान जी भगवान भोले शंकर राधा कृष्ण एवं अन्य कई धार्मिक झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजों के साथ श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजन पर जमकर नृत्य किया। यह धार्मिक कार्यक्रम संदीप जिंदल सन्नी जिंदल एवं समाजसेवी अनमोल गर्ग लवी राणा उर्फ दीपांशु पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा संजय कश्यप जगमाल सैनी भारत भूषण शर्मा शालू राणा आशु सैनी सोनू सैनी सचिन सैनी कुलदीप गर्ग, दुष्यंत राणा, निशांत गर्ग कन्हैया सैनी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ।