मच्छरों को खत्म करने के लिए नगर पंचायत ने फॉगिंग मशीन चलाई
शादाब चौहान निजी संवाददाता
गढ़ी पुख्ता
----कस्बे में मच्छरों के खात्मे के लिए नगर पचायत द्वारा नगर में फॉगिंग मशीन चलाई गई। कस्बे मे प्रमुख मार्गो से लेकर चौक चौराहो सहित नगर मे मशीन द्वारा फॉगिंग कराई गई।
गढ़ी पुख्ता कस्बे में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत ने फॉगिंग मशीन चलवाकर नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड, चौक बाज़ार, पिएनबी बैंक, मौहल्ला शिवपुरी, कश्यपपुरी, जैनपुरी आदि जगहों पर जाकर चलाई जा रही है। फौगिंग मशीन जहा से भी निकल रही है, वहीं धुंआ ही धुंआ नजर आता है। हालांकि इस दरम्यान मच्छरों से जरूर निजात मिलती है। नगर पंचायत द्वारा मच्छरों के खात्मे के लिए यह पहल की जा रही है। रोड किनारे वाली जगहों पर भी फॉगिंग मशीन चलाई जा रही है। क़स्बा गढ़ी पुख्ता निवासियों का कहना है की नगर पंचायत कोंच द्वारा वैसे तो फॉगिंग मशीन चलाने का अभियान शुरू हो गया है ,लेकिन इस मशीन को दो चार दिन तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए ,बल्कि अभी फॉगिंग मशीन को कुछ दिनों तक बराबर चलना चाहिए, जब तक कि मच्छरों की संख्या बिल्कुल कम न हो जाये।