युवती को बहला फुसलाकर घर में बनाया बंधक विरोध करने पर पिता व भाई से की मारपीट
गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी एक ग्रामीण ने गांव के ही एक युवक व उसके परिजनों पर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर में बंधक बनाने तथा विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों में एक मदरसा संचालक भी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी ऐजाद पुत्र खुर्शीद ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह उसकी बेटी अपने घर की गैलरी में झाडू लगा रही थी, इसी दौरान मौहल्ले में ही रहने वाला आदिल पुत्र इंतजार उसके पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया तथा उसे एक कमरे में बंधक बना लिया। पुत्री को घर में न देखकर जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि आदिल उसे अपने घर ले गया है। जब वह अपने पुत्र नाजिम के साथ आदिल के घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पुत्री कमरे में बंद थी। उसने आदिल व उसके परिवार वालों का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा होने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। उसने किसी तरह अपनी पुत्री को कमरे से बाहर निकाला तथा घर लाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आदिल पुत्र इंतजार, अमीर हसन पुत्र मंजूर अली, आकिल पुत्र इंतजार व लुकमान मौलाना पुत्र उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि लुकमान मौलाना मदरसा संचालक है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है।