पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या
- पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में लिया
- नग्न हालत में गन्ने के खेत में मिला शव
थानाभवन –थानाभवन क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर घर से बुलाकर ले गए युवक की ईट से पीट-पीटकर हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। शक होने पर पुलिस ने जब दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया। हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के खुलासे के लिए गहन पूछताछ कर रही है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी नाजिम उर्फ आशु पुत्र इलियास 23 दिसंबर 2022 को घर से लापता हो गया था परिजनों ने थानाभवन पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में 24 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। वहीं परिजनों ने पुलिस को जानकारी देकर बताया कि उनके गांव निवासी मारूफ नाजिम को घर से बुलाकर ले गया था। जिसके बाद पुलिस ने मारूफ एवं अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो निशानदेही पर फूसगढ़ के जंगल से गन्ने के खेत में नाजिम का शव पुलिस ने नग्न हालत में बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एवं पूरे मामले के खुलासे के लिए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वही इस मामले में शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक भी थानाभवन थाने पर घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेने पहुंचे और हिरासत में लिए गए हत्यारोपित से भी पूछताछ की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पकड़े गए मारूफ एवं अकरम की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। और पूछताछ में पता चला है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर पहले से ही योजना के अनुसार उन्होंने गन्ने के खेत में ले जाकर उसे ईट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके बाद वह घर वापस आ गए थे। अब पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर लिया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार खुलासा कर हत्यारों को जेल भेज दिया जाएगा। फिलहाल नाजिम की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है।