पुरा महादेव मंदिर,सावन के सातवें सोमवार पर रात 3 बजे से ही भक्तों की लगी लंबी कतारें

पुरा महादेव मंदिर,सावन के सातवें सोमवार पर रात 3 बजे से ही भक्तों की लगी लंबी कतारें

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव स्थित ऐतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के सातवें सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 11 बजे तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार में सुख शांति की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। 

सावन के सातवें सोमवार को ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर सुबह 3  बजे से ही शिवभक्त श्रद्धालुओं का मंदिर पहुँचना शुरू हो गया और मंदिर के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गयी। घण्टों की इंतजार करने के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान् आशुतोष पर जलाभिषेक किया और मन्नतें माँगी।

 मंदिर के मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा ने बताया कि ,सुबह 11 बजे तक 30 हजार से अधिक शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके हैं और शाम तक यह संख्या और बढ़ती जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। वहीं मंदिर के बाहर लगी दुकानों से महिलाओं ने जमकर खरीदारी की तथा सौंदर्य व सौभाग्य सूचक प्रसाधनों में बिंदी, माला, रोली, सिंदूर व पूजा सामग्री विशेष रूप से पसंद की।