सीएचसी पर मनाया कन्या जन्मोत्सव ,माता को दिये उपहार, कन्या को सुमंगला योजना से जोडा
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।सीएचसी पर सोमवार को जन्मी बालिका का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। इस दौरान माता को उपहार दिए गए तथा कन्या का नाम सुमंगला योजना से जोडा गया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में सीएचसी के डिलीवरी पाइंट पर जन्मी रटौल गांव की बालिका का जन्मोत्सव मनाया गया। बालिका की माता ने केक काटा। माता जैना पत्नी सद्दाम को उपहार स्वरूप बेबी किट दिया गया। कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी के रूप में नाम जोडा गया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी ने कहा कि, बेटा और बेटी में भेदभाव न करें। दोनों को समान शिक्षा दें ,जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार समाज और देश का नाम रोशन करें। कहा कि, जहां भी महिलाओं का समाज में उत्पीड़न हो, उसका कड़ा विरोध करें। घरेलु हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या आदि कुरीतियों को खत्म करने का समय है। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला समन्वयक दीपिका ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपात कालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, स्वास्थ्य सेवा 102 और 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया। सीएचसी अधीक्षक डा मुकेश कुमार, नर्स मैंटर आरिफा तबस्सुम, नीलम राजपूत, संजय फार्मासिस्ट, विपिन कुमार समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।