वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने आधा दर्जन से अधिक आदर्श शिक्षकों को किया सम्मानित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत ।वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के वात्सायन पैलेस में आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया गया, वहीं प्रतिभावान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का बेहतरीन प्रर्दशन कर दर्शको का मन मोह लिया। -
समारोह के मुख्य अतिथि व सहकारी चीनी मिल बागपत के प्रधान प्रबन्धक वीपी पान्डे ने कहा कि ,शिक्षक मनुष्य के जीवन की सफलता के द्वार खोलते हैं। गुरु समाज की दशा और दिशा बदलने वाला होता है।वह मनुष्य के जीवन रूपी नींव को मजबूत बनाकर अच्छे भवन का निर्माण करता है।इसीलिए गुरु को शिल्पी भी कहा गया है।वह जीवन निर्माण की सीढी होता है। -
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सम्मानित किये जाने वाले आदर्श शिक्षकों के जीवन वृत्त पर भी प्रकाश डाला गया।सम्मानित शिक्षकों में शिक्षाविद श्रीमती ममता आर्या,श्रीमती गुलशन,श्रीमती दीपिका कौशिक, प्रीती कौशिक,श्रीमती सुशीला शर्मा, विजय कुमार गौड़, रामेश्वरदयाल रोहिला व बासुदेव शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए शाल ओढाकर , स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। -----
समारोह के दौरान छोटे बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें उन्होंने अपनी कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बच्चों के नृत्य व गीतों का दर्शको ने तालियों की गडगडाहट के बीच आनन्द लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया ।समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा, संरक्षक पं राजपाल शर्मा,महामंत्री ब्रह्मपाल रोहिला, कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य, मा बसीर अहमद,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा मैनेजर, महेन्द्र धामा मैनेजर, एड गजेन्द्र सिंह बली, व्यापार संघ अध्यक्ष नन्दलाल डोगरा, विजयपाल यादव, नरेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा सैल्सटैक्स, धर्मवीर चिकारा,राजेन्द्र शर्मा मैनेजर आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री ब्रह्मपाल सिंह रोहिला ने किया।