श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने सुना गीता ज्ञान ,मधुर भजनों से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने सुना गीता ज्ञान ,मधुर भजनों से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे के मोहल्ला रामपुर स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी व गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। कहा कि, भगवान कृष्ण की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। श्रद्वालु कथा सुनकर भाव विभोर होकर भगवान कृष्ण की जयजयकार कर झूम उठे।

कस्बे के रेलवे रोड़ पर स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को कथा वाचक सुशील रतूडी महाराज ने कहा कि, बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थीं कि ,प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो ,तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि, मैया मैंने माखन नहीं खाया। इस दौरान पुजारी हेमंत व्यास, संगीतकार पंकज उनियाल समेत अनेक श्रद्वालु मौजूद रहे।