श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरो में पूजा अर्चना व छतों पर जोरदार पतंगबाजी के दौरान पटाखे व डीजे का शोर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरो में पूजा अर्चना व छतों पर जोरदार पतंगबाजी के दौरान पटाखे व डीजे का शोर

संवाददाता शशि धामा

खेकडा ।तहसील क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास पूर्वक परम्परागत ढंग से मनाया गया। दिनभर मन्दिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। साथ ही उत्साहित बच्चो, युवकों ने जमकर पतंगबाजी की। वहीं घरों में स्थापित लड्डू गोपाल की विशेष पूजा हुई।

तहसील क्षेत्र में गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाजारों में मिष्ठान्न की दुकानों पर भारी भीड रही। श्रद्धालुओं ने मन्दिरों और घरो में भगवान श्री कृष्ण, राधा की मूर्तियो को आस्था के साथ बडे ही मनमोहक ढंग से सजाया। सुबह से ही मन्दिरो में पूजा अर्चना करने के लिए राधा कृष्ण के भक्तों की भीड लगनी शुरू हो गई। देर रात्रि तक ठाकुरद्वारा मंदिर, प्राचीन मन्दिर अहिरान, सदाशिव शक्ति मन्दिर रामपुर, प्राचीन शिव मन्दिर औरंगाबाद, चक्रसेनपुर, बालाजी मन्दिर में भगवान श्रीकृष्ण व राधा को समर्पित भजन कीर्तन के साथ मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन हुआ। श्रद्वालुओ ने आस्था के साथ व्रत रखकर देर रात्रि चंद्रमा उदय होने पर व्रत खोला।

डीजे की धुन पर जमकर हुई पतंगबाजी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर खेकडा क्षेत्र में कई दशक पूर्व से पतंगबाजी की परम्परा चली आ रही है। कस्बे के बाजारों मे दुकानें मनमोहक पतंगो से सजी। खरीदारी के लिए दिन भर बच्चों व युवाओ की भीड लगी रही। उत्साहित युवको ने जमकर दिन भर पतंगबाजी कर लुत्फ उठाया।इस दौरान डीजे की धुन पर पतंग उड़ाने के महारथ के साथ ही दूसरे का पतंग कटने पर पटाखे फोड़ने का क्रम चलता रहा।