शिक्षक संघ के चेतनारायण गुट की अनूठी पहल,छात्र हित में अध्यापन और मांगों के समर्थन में आंदोलन
••शिक्षण कार्य संपन्न कर मुख्य द्वार पर आकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के चेतनारायण गुट द्वारा किए गए आह्वान पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अपनी मांगों के समर्थन और छात्र हित में अध्यापन की मुहिम के अन्तर्गत शिक्षण कार्य विधिवत् करने के बाद कालेज के मुख्यद्वार पर इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से पुरानी पैंशन की बहाली की मांग की।
ढिकौली के महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रान्तीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ एवं जनपद बागपत कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष सुभाष दुहूण तथा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह तोमर के साथ शिक्षकों ने पुरानी पैंशन योजना बहाल करो,एनपीएस वापस लो, के जोरदार नारे लगाए। प्रांतीय शिक्षक नेता दुहूण ने बताया कि ,संगठन के आह्वान पर प्रदेश भर में आज से शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यालय में शिक्षण के बाद अपने अपने विद्यालयों के मुख्य पर खड़े होकर एनपीएस योजना को वापस लेने तथा पुरानी पैंशन बहाली के नारे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि ,10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में संगठन द्वारा दिए गए धरने-प्रदर्शन के बाद अब तीन माह तक प्रतिमाह इसी प्रकार प्रदेश के शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने विद्यालयों में मुख्य द्वार पर खड़े होकर एनपीएस के वापस लेने व पुरानी पैंशन बहाली की मांग करेंगे। आन्दोलन का आज यह प्रथम चरण ,छात्र हित को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
नेहरू स्मारक इंटरकालिज फुलैरा में प्रधानाचार्य जय भगवान शर्मा शिक्षक ईश्वर सिंह,अजय कुमार, श्रवण कुमार, रोहित कुमार, श्री शांति सागर दिगम्बर कन्या इंटर छपरौली में शिक्षिका श्रीमती सुलेखा जैन,शालिनी शुक्ला, सुधा जैन,तरुणा गुप्ता, पूनम जैन तथा किसनपुर बिराल में प्रधानाचार्य राम सहाय,शिक्षक तेजबीर सिंह,विवेक शुक्ला,अरुणेश आदि ने भी कालेज के मुख्य द्वार पर नारेबाजी की गई।