मां शाकंभरी की ज्योति पहुंची निरपुडा, शेरावाली के भवन में की स्थापित,जयकारों से गूंजा गांव
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत। तहसील क्षेत्र के निरपुड़ा गांव के भक्तजन मां शाकंभरी की ज्योत लेकर जैसे ही गांव में पहुंचे वैसे ही बच्चों से लेकर बडों तक ग्रामवासी दर्शन और स्वागत को उमड पडे। इस दौरान हर तरफ माता के जयकारे लगाए जाते रहे।
बता दें कि,गांव में बड़ा शिव मंदिर समिति के सदस्य पिछले 5 वर्षों से लगातार मां शाकंभरी से जोत लेकर पैदल यात्रा करते हुए गांव में पहुंचते हैं और मंदिर परिसर में स्थित मां शेरावाली के भवन में यह अखंड ज्योत स्थापित की जाती है। मां शाकंभरी की ज्योत लाने वाले भक्त पैदल ही यात्रा करके गांव तक का सफर तय करते हैं।
आज सुबह जब ज्योति लेकर भक्त गांव में पहुंचे ,तो हर ओर गांव में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया , मैया की जय जयकार के नारे गूंजने लगे। गांव के बूढ़े बच्चे और जवान स्त्री और पुरुष माता की ज्योति के दर्शन करके धर्म लाभ उठाते नजर आए। इस अवसर पर कुछ भक्त जन अखंड ज्योत की शोभायात्रा के आगे लेटकर पेट पलनिया करते भी नजर आए। ऐसी मनमोहक श्रद्धा का दृश्य देखकर ग्रामवासी गदगद नजर आए तथा मंदिर परिसर में पहुंचकर भक्तजनों द्वारा मां के भवन में जोत को स्थापित किया गया और मैया को पसंदहलवे का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
ज्योति लाने वालों में धीर सिंह राणा सत्येंद्र राणा सुभाष राणा मनीराम राणा भोपाल यशपाल जयवीर पहलवान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। पूर्व प्रधान चरण सिंह के सुपुत्र जवाहर सिंह राणा सहित ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत और पुष्प वर्षा भी की गई।