प्रदूषण फैलाने वाली पांच फैक्ट्री पर लगाई सील
••बढते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा । बागपत समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण जानलेवा बना हुआ है। इसे लेकर प्रशासन सख्त हो चला है। सोमवार को एसडीएम ने डूंडाहैडा में प्रदूषण फैला रही पांच फैक्ट्रियों पर सील लगा दी।
क्षेत्र के डूंडाहेड़ा में अनेक फैक्ट्री लगी हुई हैं। इनमें पांच फैक्ट्री प्लास्टिक गलाने और जींस रंगने की हैं। ये पांचो फैक्ट्री बड़े स्तर पर प्रदूषण फैला रही हैं ,जिनसे ग्रामीणों का जीना मुहाल बना हुआ है। पीड़ित ग्रामीण काफी समय से इन अवैध फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग करते चले आ रहे हैंं।
अब बागपत समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कार्रवाई चल रही है तथा एनजीटी का भी सख्त रूख बना हुआ है। इसी के मद्देनजर एसडीएम ज्योति शर्मा ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ फैक्ट्रियों पर छापा मारा , उस दौरान ये सभी फैक्ट्री प्रदूषण उगलती मिलीं ,जिस पर एसडीएम ने पांचों फैक्ट्रियों को सील कर दिया। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण सयंत्र लगाने के बाद ही फैक्ट्री चलाने की कड़ी हिदायत दी।