दो दिवसीय चौ चरण सिंह लोकसंगीत रागनी प्रतियोगिता का  भव्य शुभारंभ

प्रतियोगिता में 6 देसी रागनी कलाकारों ने किया प्रतिभाग

दो दिवसीय चौ चरण सिंह लोकसंगीत रागनी प्रतियोगिता का  भव्य शुभारंभ

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।लोक संगीत देसी रागनी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ दांगी खाप के चौधरी ओमपाल सिंह दांगी ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर किया । 

इस मौके पर बागपत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तोमर ने कहा , कि लोक संगीत रागनी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है तथा यह
लोक संगीत रागनी धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं l भारतीय युवा विदेशी संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं तथा भारतीय परंपराओं और भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं l

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व विधानसभा बड़ौत के रालोद प्रत्याशी रहे एड जयवीर तोमर ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिएं, जिससे आने वाली पीढ़ी को भी लोक संस्कृति का ज्ञान हो सके l रागिनी कलाकार हरियाणा प्रसिद्ध नरेंद्र दांगी, बिट्टू ढिकाना, बिल्लू शर्मा खेड़ा हटाना, अमित मलिक हरियाणा, सुरेश हड़ोली ने लोक संगीत रागनियों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी l 

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अरुण तोमर बॉबी, डा अनिल डबास, जिला पंचायत सदस्य सुनील दांगी, प्रह्लाद दांगी, भीम प्रधान हटाना, देशपाल प्रधान जोनमाना सहित  आयोजन समिति में अजीत एड, बबलू एड, सुभाष दरोगा, मोनू सवाई, कुलदीप दांगी,भीम बीकेयू,ओमवीर बैरागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l