तीन वर्ष की उम्र में 16 फुट लंबा हुआ अजगर,जंगल में देख किसान घबराए, वन विभाग के कर्मी पकड लाए

तीन वर्ष की उम्र में 16 फुट लंबा हुआ अजगर,जंगल में देख किसान घबराए, वन विभाग के कर्मी पकड लाए

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । दो माह पूर्व हिंडन नदी में आई अभूतपूर्व बाढ ने जहां फसलों को जलमग्न कर दिया था, वहीं अब खेतों में सांप और अजगर मिलने की घटनाओं से किसान अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। 

 इसबार ललियाना के जंगल में खेतों में काम कर रहे किसानों को अजगर सांप दिखने से हडकंप मच गया ,वहीं अजगर को देखने भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

ललियाना निवासी उमरदीन व ताहिर खेतो में ट्रेक्टर ट्राली में धान के पुआल लेकर सुराना के दयाचंद के यहां जा रहे थे, तभी उन्हें एक खेत में अजगर जाता दिखाई दिया ,जिससे उन्होंने शोर मचा दिया ।किसानों व ग्रामीणों की भीड़ में से किसी के द्वारा सूचना पाकर एसआई नन्द किशोर राजपूत भी पहुंच गये ,वहीं ग्रामीण नौशाद ने वन विभाग को सूचना दी । सूचना मिलते ही वन विभाग से अंकित मलिक वहां पहुंच गये। उन्होंने बताया कि, हिंडन नदी के किनारे से यह सांप यहां पहुंचा होगा। बताया कि, सांप तीन वर्ष का है और उसकी लम्बाई 16 फीट है। बताया कि, यह सांप यहां नहींं पाया जाता है ,हिंडन नदी के किनारे से यह बाहर से आया है।दो दिन पहले भी हरसिया के जगंल में अजगर सांप मिला था ,जो पकड कर वन विभाग को सौप दिया गया था ललियाना में भी वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ पकड़ ले गयी।