सिंघावली अहीर थाने के पास ही नलकूप में कुम्बल कर चोरी , किसानों में बढी दहशत

सिंघावली अहीर थाने के पास ही नलकूप में कुम्बल कर चोरी , किसानों में बढी दहशत

संवाददाता सीआर यादव

अमींनगर सराय । थाना सिंघावली अहीर के सामने मात्र 80 मीटर दूर स्थित नलकूप में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने कुंबल कर हजारों का सामान उड़ाया। सुबह खेत पहुंचे किसान को घटना की जानकारी हुई तो उसने    थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं । सिंघावली अहीर थाने के पास हरियाणा निवासी प्रदीप की जमीन है । जिसे सिंघावली अहीर गांव निवासी सविता ने ठेके पर लिया हुआ है । थाने से मात्र 80 मीटर दूर खेत में ट्यूबवेल लगा हुआ है । 

सविता ने बताया कि ,जब वह शुक्रवार सुबह खेत मे गई तो उसकी ट्यूबवेल में चोरों द्वारा कुंबल करके स्टार्टर, कटआउट, विद्युत तार आदि के चोरी होने का पता चला। महिला ने थाना पुलिस को तहरीर  देकर कार्रवाई की मांग की।

किसानों में बढी दहशत

आये दिन क्षेत्र के किसानों की ट्यूबवेल से चोरी की घटनाओं समेत विद्युत ट्रांसफार्मर तक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं ,जिससे किसानों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है । इस घटना के बाद से तो किसानों में भय व्याप्त है कि, थाने के पास से चोरी हो गई ,तो जंगल मे बनी ट्यूबवेलों का क्या होगा । वहीं इंस्पेक्टर क्राइम इंदरपाल का कहना है कि, घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।