बी .एवं डी.एल.एड. का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन
रमेश बाजपेई
महाराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापक एवं छात्रअध्यापिकाओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.श्रवण कुमार प्रोफेसर एजुकेशन विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ रहे ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ.श्रवण कुमार ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू प्रधानाचार्य राजीव सिंह प्राचार्य डॉ. शिव ओम श्रीवास्तव विभागध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया ।वंशिका और कौशिकी ने सरस्वती नृत्य प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभाग अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. श्रवण कुमार एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव सिंह का स्वागत बैज लगाकर एवं उसको पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें वंशिका टीम का प्रेरणा गीत, शफक खातून आदि के द्वारा समूह नृत्य एवं घूमर नृत्य, श्रद्धा पांडे का एकल नृत्य सृष्टि सिंह का शास्त्रीय संगीत नृत्य और वंशिका और कौशिकी का होली गीत पर नृत्य प्रमुख आकर्षण रहे । कार्यक्रम में बी.एड.एवं डी.एल.एड. के छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्रक्रिया अध्यापक जीवन का अभिन्न अंग है छात्रों के भावों को समझने के लिए मनोविज्ञान का ज्ञान होना शिक्षक प्रक्रिया को सरल बनाता है।अध्यक्षीय उद्बोधन में राजीव सिंह ने एक अच्छे शिक्षक के समस्त गुणों को छात्रों के सामने प्रस्तुत किया। जे.सी.श्रीवास्तव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर डॉ.अरुण चौधरी डॉ.जितेंद्र सिंह ,खुशबू सिंह ,आरती अग्रहरि ,डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, आशीष वर्मा ,उदय सिंह ,प्रवीन शर्मा, प्रमोद कुमार, अनुभव त्रिपाठी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।