विकसित भारत संकल्प यात्रा बिनौली व पिचोकरा पहुंची, ग्रामीणों ने दिखाई रुचि

विकसित भारत संकल्प यात्रा बिनौली व पिचोकरा पहुंची, ग्रामीणों ने दिखाई रुचि

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को बिनौली व पिचौकरा गांव में पहुंची ,जहां ग्रामीणों ने प्रचार गाड़ी से प्रसारित कार्यक्रम भी देखे। 

बिनौली के ग्राम पंचायत सचिवालय में हुए कार्यक्रम में एडीओ अनिल कीर्तज ने कहा कि, यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को जोड़ना है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ अक्षय बालियान ने पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों से रोकथाम के उपाय बताये। राजस्व निरीक्षक सौरण सिंह ने स्वामित्व योजना की जानकारी दी।

 इस दौरान स्वास्थय, सहकारिता, कृषि, युवा कल्याण, एनआरएलएम आदि विभाग के स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने का आहवान किया। उधर पिचौकरा में भी कार्यक्रम हुआ, इस दौरान एडीओ सचिन कुमार, उपेंद्र प्रधान, सत्यपाल सिंह, रामवीर पंवार, कुशलवीर धामा,बीपीएम प्रवीण ठाकुर, सचिव रविंद्र यादव, अनिल मान, अनुज पाल, सुनिता, पूनम देवी, रितु माेघा, उमा भारद्वाज, अभय राज पटेल, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।