आपदाओं के प्रति जागरूकता को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सिल्वर बैल्स स्कूल में दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण व्रजपात, सर्पदंश, शीतलहर, लू, आंधी तूफान से बचाव की दी जानकारी
जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शहर के सिल्वर बैल्स स्कूल में जनपद के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, सचिव पंचायत सहायकों, लेखपालों सहित जनपद के चयनित आपदा मित्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के रूप में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को दो पालियों में कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। प्रशिक्षण में विभिन्न आपदाओं पर प्रकाश डालते हुए जनपद की आपदा प्रबंधन नीति निर्धारण व बेहतर क्रियान्वयन तथा शासन के इस बेहतर प्रयास को जनपद में सार्थक रूप प्रदान करने पर बल दिया गया। खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक करें प्रशिक्षित, रहें सुरक्षित की तर्ज पर सभी नागरिकों को व्रजपात, सर्पदंश, शीतलहर, लू, सुरक्षा से बचाव, आंधी तूफान, भूकंप व बाढ जैसी विभिन्न आपदाओं से लोगों को बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी। आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल व ग्राम स्तर पर किसी भी प्रकार की आपदा आने पर खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए लोगों को प्रशिक्षित कर जागरूक करते हुए आपदा प्रबंधन पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी घटनाएं होने की स्थिति में आपदा विभाग द्वारा राहत राशि देने का प्राविधान है, इसके लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने की जरूरत है, जिससे इस स्थिति में उस व्यक्ति की मदद हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. शाईस्ता ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसी तरह से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूलों के बच्चों व आसपास के लोगों को भी जागरूक किया जाए। इस मौके पर जिला आपदा विशेषज्ञ नेहा दूबे, खंड विकास अधिकारी ऊन, जनपद स्तरीय अधिकारी सहित चयनित आपदा मित्र शुभम, आरिफ, संदीप, सुमित, पंकज, सूरज, शरभ राणा आदि भी मौजूद रहे।