हल्द्वानी हिंसा को देखते हुए शामली जिले में भी अलर्ट

मुख्य चौराहों व मिश्रित इलाकों में पुलिस तैनात सीओ सिटी व कोतवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ निकाला पैदल मार्च

हल्द्वानी हिंसा को देखते हुए शामली जिले में भी अलर्ट
शामली। उत्तराखंड के हल्द्वानी में मदरसा और मस्जिद को हटाने की कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव, तोडफोड, आगजनी के बाद भडकी हिंसा को देखते हुए पूरे यूपी में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शामली जिले भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आयी। शहर के मुख्य चौराहों एवं मिश्रित इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था, वहीं सीओ व कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की, साथ ही असामाजिक तत्वों को भी कडी चेतावनी दी गयी।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अवैध मदरसा एवं मस्जिद को हटाए जाने के बाद भीड द्वारा पुलिस फोर्स पर पथराव करते हुए गाडियों में तोडफोड व आगजनी की घटना के बाद भडकी हिंसा को देखते हुए यूपी सरकार ने भी पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है। शासन के निर्देश पर सभी प्रमुख चौराहों, मिश्रित इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। शामली जिले में भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आयी। शहर के सभी मुख्य चौराहों, मिश्रित इलाकों मंे पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। वहीं सीओ सिटी श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में पैदल मार्च निकालते हुए लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने कोई भी दुस्साहस दिखाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं आसपास के कस्बों व देहात क्षेत्रों में भी पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जुमे की नमाज को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। जगह जगह पुलिस गश्ती करती रही।