साधन सहकारी समिति जलालाबाद के चुनाव में जहीर मलिक गुट ने एकतरफा जीत का परचम लहराया।

साधन सहकारी समिति जलालाबाद के चुनाव में जहीर मलिक गुट ने एकतरफा जीत का परचम लहराया।

सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुऐ।निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों का जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक के आवास पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति लिमिटिड जलालाबाद सोसाइटी पर 9 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो गया चुनाव अधिकारी ओमपाल सैनी ने बताया नामांकन के आखरी समय साय 5 बजे तक 9 सदस्य पदों पर केवल 9 लोगों द्वारा ही नामांकन दाखिल किया गया जिस कारण सभी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों नईम अहमद,रुकमणी,मदनलाल,सोनिया,जयभगवान, सतीश कुमार,अब्दुलसलाम,पिन्टू,सचिन सैनी का जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक के आवास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक ने कहा कि रालोद के विधायक अशरफ अली को चुनाव में अपनी हार साफ दिखाई दे रही थी इसलिए अशरफ अली गुट द्वारा चुनाव में नामांकन दाखिल नहीं किया गया और हमारे पक्ष के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जहीर मलिक ने कहा कि पिछ्ली तीन योजनाओं मे भी सोसाइटी के चुनाव में हमारे गुट का व्यक्ति ही लगातार सभापति निर्वाचित होता आ रहा है इसीलिए हार के डर से अशरफ गुट ने सोसाइटी के चुनाव से किनारा कर लिया।इस अवसर पर निर्वाचित सदस्यों के अलावा ठाकुर सोमवीर सिंह दखोडी लाला उपेन्द्र गुप्ता डॉ मुकेश शास्त्री ग्राम प्रधान नजीर मलिक नसीम राही डॉक्टर सोमनाथ पच्चीसिया सुनहरा कोरी गोपाल दास सोमपाल राजेंद्र भगत कृष्ण पाल सैनी अजय कुमार विशाल सैनी बशीर अब्बासी केशो राम नायक नफीस अली आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी तरफ साधन सहकारी समिति अम्बेहटा याकूबपुर में 9 सदस्य के चुनाव के लिए 4 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जबकि 5 पदों पर 15 नामांकन दाखिल हुए हैं चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद 5 पदों के लिए वोटिंग की जाएगी।