स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर की जांच 

 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर की जांच 
कैराना। बीनड़ा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे दिन भी टीम ने शिविर लगाकर 29  रोगियों की जांच कर उपचार दिया। इस दौरान आठ रोगियों का सैंपल संदिग्ध पाए जाने पर जांच के लिए सहारनपुर भेजा गया है।
  गांव में डेंगू एवं बुखार का प्रकोप बढ़ने के कारण सैकड़ों ग्रामीण बुखार, मलेरिया व डेंगू की चपेट है। रोगी सरकारी अस्पतालों सहित दिल्ली, पानीपत, शामली आदि स्थानों में मौजूद निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे है। गुरुवार को गांव में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर सीएचसी की चार सदस्य टीम ने पहुँचकर 29 रोगियों की जांच कर उपचार दिया। इस दौरान 8 डेंगू, 8 मलेरिया व अन्य रोगियों की खून की जांच की गई है।सीएचसी पर तैनात ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि डेंगू की आठ जांच कार्ड से की गई है। जिनमें सभी रोगियों की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई। जिनके सैंपल सहारनपुर जांच के लिए भेजे गए है। वही गत बुधवार को भी गांव में टीम ने शिविर लगाकर रोगियों की जांच की थी। जिनमें आठ रोगियों के सैंपल भी सहारनपुर जांच के लिए भेजे गए है। बुधवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी उसके बाद ही डेंगू की स्थिति स्पष्ट होगी।