शिक्षा के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल बेहतर बनाएं छात्र-छात्राएंः एसपी

सिम्भालका में चल रहे रासेयो शिविर में पहुंचे एसपी अभिषेक छात्र-छात्राओं को दी गयी बैंकिंग व्यवस्था की जानकारी

शिक्षा के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल बेहतर बनाएं छात्र-छात्राएंः एसपी

शामली। सिम्भालका में चल रहे वीवी इंटर कालेज की रासेयो शिविर में एसपी ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी के अनुसार शहर के वीवी इंटर कालेज की रासेयो इकाई के सिम्भालका में चल रहे शिविर के छठें दिन का शुभारंभ एसपी अभिषेक द्वारा किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व्यवहार के सभी अव्यवों को जानना भी समझना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवावस्था में राष्ट्रीय सेवाएं योजना जैसे मंच के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में राष्ट्रवाद का प्रवाह तेज करते हैं, वही समाज सेवा के प्रति प्रेरणा का भाव भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस बात को भी आप कहें उसको अपनी व्यवहारिकता में जरूर उतारें क्योंकि कथनी और करनी जीवन में एक समान होनी चाहिए। इस अवसर पर शिविर के दूसरे सत्र में स्टेट बैंक प्रबंधक, पीएचसी शाखा निश्चय अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को बैंकिंग व्यवस्था की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में बैंकिंग बहुत सरल हो गई है और घर बैठकर भी बैंक से संबंध अधिकतर काम हम लोग कर सकते हैं। इस  अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य जयदेव कालखंडे, डायरेक्टर प्रताप कालखंडे, भोपाल सिंह, अमरपाल सिंह भी मौजूद रहे।