रोवर्स रेंजर्स का दो दिवसीय शिविर सम्पन्न; रचनात्मकता, अनुशासन व सहयोग की मिली सीख
संवाददाता मो जावेद
छपरौली। कस्बे के चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय में त्रिदिवसीय रोवर्स रेंजर्स के शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ। इस दौरान रोवर्स के रूप में 13 छात्र और रेंजर्स के रूप 28 छात्राओं ने सहभागिता की।विशेष शिविर में युवाओं को दो दिन तक तम्बू निर्माण में प्रशिक्षित किया।
विशेष शिविर में तीन टोलियां रेंजर्स और 2 टोलियां रोवर्स की बनाई गईं। सभी टोलियों ने तम्बू निर्माण किया और स्वनिर्मित भोजन भी तैयार किया, जिसका निरीक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रतीत कुमार और प्रशिक्षु शिवानी और रोवर्स के प्रभारी डॉ भीष्म सिंह और रेंजर्स की प्रभारी प्रो अनिला पंवार ने किया। निरीक्षण के पश्चात् प्रथम स्थान गुड़हल टोली ने और द्वितीय स्थान सूरजमुखी टोली और तृतीय स्थान पर शेर टोली रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रतीत कुमार ने शिविर में सहभागिता कर रहे सभी रोवर्स और रेंजर्स की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के शिविर से छात्र छात्राओं में रचनात्मकता ,अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित होती है ,जो आगामी जीवन की एक प्रकार से ट्रैनिंग है। यह ट्रैनिंग कदम कदम पर याद आएगी और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपकी सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रो चंचल गर्ग , श्रीमती रितु जैन, डॉ मोनू सिंह व अंकुर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।