शामली। देश के अमर शहीदों को समर्पित थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए जन समर्पण सेवा ट्रस्ट द्वारा शामली के कस्बा थानाभवन में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़़ चढ़़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 110 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ थानाभवन के थाना प्रभारी सतीश कुमार एवं चेयरमैन थानाभवन ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया। शिविर में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जन समर्पण सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। शिविर में उपस्थित संस्था के अध्यक्ष अमन नामदेव ने बताया की, संस्था समाज के को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसी मिशन के अंतर्गत संस्था ने ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है, रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती, 18 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाइए, इससे आप स्वयं भी स्वस्थ रहते है और 3 ओर व्यक्तियों को जीवनदान दे सकते है। रक्तदान अवश्य करें। शिविर में रजनीश नामदेव, पुनीत कुमार, पायल कश्यप, डा. अभिषेक गौतम, ललित अरोरा, विनय गौतम, डा. गुलजार खान, डा. रऊफ, नगर पंचायत सभासद, ब्लड बैंक से डा. अभिषेक खेरा डा. अरविंद, अजय, नितिन आदि उपस्थित रहे।