-कॉलेज पहुंचने पर छात्राओं का फूल मालाओ से हुआ भव्य स्वागत
कांधला। जनपद शामली के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय हुई जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की डेढ़ दर्जन छात्राओं ने सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग एवं सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बालिका वर्ग में जनपद की ऑल ओवर चैंपियनशिप जीत कर कॉलेज और जनपद का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या अनुराधा राठी एवं विद्यालय परिवार ने चैंपियनशिप जीतने वाली छात्राओं का फूल मालाओं एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छात्राओं ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता जनपदीय ऑल ओवर चैंपियनशिप जीतकर अपने कस्बे विद्यालय एवं अपने माता- पिता का नाम भी रोशन किया है।
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं सीनियर वर्ग में अनु चौहान 100 मीटर प्रथम 200 मीटर द्वितीय 400 मीटर प्रथम एवं रिले में प्रथम स्थान, तानिया गोला फेक प्रथम, हैमर थ्रो प्रथम, डिसकस प्रथम, पूजा 100 मीटर बागा प्रथम,400 रिले प्रथम, 100 मीटर तृतीय, राखी 100 मीटर बाधा प्रथम, 4x100 मीटर रिले प्रथम, 4x 400 रिले प्रथम, शिवानी 800 मीटर प्रथम 400 रिले प्रथम 800 रिले प्रथम निशा 412 प्रथम 16 मीटर रिले प्रथम ट्रिपल जंप द्वितीय ऊंची कूद द्वितीय प्रियंका डिस्कस थ्रो द्वितीय आरती भाला फेंक प्रथम 4000 मीटर तृतीय 5000 मीटर तृतीय आशु 800 मीटर द्वितीय।
जूनियर वर्ग में संजना गोला फेक प्रथम, डिस्कस प्रथम, भाला प्रथम, ज्योति 800 मीटर प्रथम, 1500 तृतीय, 3000 क्रॉस कंट्री प्रथम, 400 रिले प्रथम 1600 रिले प्रथम, आयशा 800 मीटर द्वितीय 15 100 तृतीय 3000 क्रॉस कंट्री द्वितीय और प्रथम 1600 रिले प्रथम, रीना 400 मीटर द्वितीय, 100 मीटर तृतीय, 400 जिले प्रथम, पूजा लंबी कूद द्वितीय, ट्रिपल जंप तृतीय, हैमर थ्रो तृतीय, सोनिया हैमर थ्रो द्वितीय, 1600 मीटर रिले प्रथम, 400 मीटर बाधा दौड़ द्वितीय, दीपांशी 100 मीटर बाधा प्रथम 400 मीटर बाधा प्रथम ट्रिपल जंप की टी ए 1600 रिले प्रथम।
सब जूनियर वर्ग में मुस्कान ऊंची कूद द्वितीय, लंबी कूद द्वितीय, 80 मीटर बाधा द्वितीय, 400 रिले प्रथम, सोहा 80 मीटर बाधा प्रथम, ऊंची कूद तृतीय, 400 रिले प्रथम, जीनत 600 मीटर तृतीय, 400 रिले प्रथम, सुहाना 600 मीटर, द्वितीय 200 मीटर तृतीय, 400 जिले प्रथम, काजल डिसकस प्रथम, गोला फेक तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता जीतने वाली छात्राओं का विद्यालय की प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करने के साथ ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया।