सचिव पर घपले का आरोप, बिना हस्ताक्षर निकाले पैसे
-हसनपुर लुहारी के स्वयं सहायता समूह ओम की महिलाओं ने सचिव पर लगाए गम्भीर आरोप -आरोप जब क्लस्टर अध्यक्ष व ब्लॉक कर्मचारियों को शिकायत की तो उल्टा धमकाया
संवादाता अवनीश शर्मा
हसनपुर लुहारी के स्वयं सहायता समूह ओम की महिलाओं ने समूह के सचिव पर क्लस्टर अध्यक्ष व ब्लॉक के कर्मचारियों की मिलीभगत से बिना उनके हस्ताक्षर पैसे निकालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत की है। महिलाओं ने कहा है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो वह इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत भेजेंगे।
खंड विकास कार्यालय में बीडीओ को शिकायती पत्र देते हुए ओम समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके समूह की सचिव आरती ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लाखों रुपए निकाल लिए। इस संबंध में जब उन्होंने घटना का पता लगने के बाद सचिव से हिसाब मांगा तो आरोप है कि सचिव गाली गलौज पर उतर आई और कोषाध्यक्ष के साथ मारपीट तक कर डाली। महिलाओं ने कहा कि जब इस संबंध में उन्होंने क्लस्टर अध्यक्ष को शिकायत की तो कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उन्हें ही समूह बंद करने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं जब वह ब्लॉक कर्मचारियों के समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंची तो उक्त कर्मचारियों ने भी शिकायतकर्ता महिलाओं पर ही गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना है कि अपने लालच के चलते कोई भी अधिकारी सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती तो वह जिलाधिकारी कार्यालय में गुहार लगाएंगी।
शिकायतकर्ता को ही हटाया
क्षेत्र के सहायता समूहों में उच्च अधिकारियों का हस्तक्षेप ना के बराबर ही होता है। यही वजह है कि निचले स्तर के कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी करते हैं। इसी का परिणाम है कि कुछ दिन पहले ओम समूह की अध्यक्ष ने सचिव के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। लेकिन अधिकारियों ने जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए उल्टे अध्यक्ष को ही समूह से बाहर निकाल दिया। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करता है या फिर इस बार भी निर्दोष शिकायत कर्ताओं की ही बलि चढ़ाई जाती है।