आगामी तीन मई से सैयद शाह बाबा के सालाना उर्स शरीफ का होगा आगाज

आगामी तीन मई से सैयद शाह बाबा के सालाना उर्स शरीफ का होगा आगाज

 रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl बछरावां नगर में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक बछरावां का ऐतिहासिक सैयद शाह, मखदूम शाह व  हाफिज रौनी रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स शरीफ मेला आपसी सद्भाव की भावना को मजबूत करने के लिए प्रतिवर्ष उर्स कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता है। बछरावां में प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर हजरत सैयद शाह, मखदूम शाह व हाफिज रौनी रहमतुल्ला अलैह के सालाना उर्स शरीफ का तीन मई से आगाज होगा। तीन मई को जुम्मा की नमाज के बाद कुरान ख्वानी बाद नमाज इशा जश्ने ईद मिलादुन्नबी से शुरू होगा। जिसमें मुल्क के तमाम मौलाना शिरकत करेंगे। वही 4 मई दिन शनिवार को महफिले शमा जवाबी उजाला परवीन कानपुर व शरीफ परवाज कानपुर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ उर्स के अंतिम दिन 5 मई दिन इतवार को भी महफिलें शमा जवाबी सनम वारसी संभल मुरादाबाद व फैजान अजमेरी मैनपुरी एटा के बीच आयोजित किया जाएगा। इस उर्स का का आयोजन सेक्रेटरी निजामुद्दीन, खजांची शहाबुद्दीन, नायब सेक्रेटरी भैय्यन हुसैन, उर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी अंकुर चौधरी, नायब खजांची रेशू मंसूरी, अनस मंसूरी, इमरान मंसूरी, प्रचारक तुषार मंसूरी, प्रचार मंत्री राजू मंसूरी व डॉक्टर सीएम त्रिपाठी की देखरेख में उर्स का आयोजन किया जाएगा।