धीरे धीरे  गंतव्य की ओर बढ़ रहे  कांवड़िए।

धीरे धीरे  गंतव्य की ओर बढ़ रहे  कांवड़िए।

 अमीनगर सराय।  हरिद्वार से जल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवड़िए ।  दूर दराज वाले  शिवभक्तो सहित नजदीक वाले भी अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है।

  कंधो पर भारी भरकम जल और बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है, बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़िए शिवालयों की ओर बढ़ रहे है। हरिद्वार से कंधो पर चार चार मटकियों में जल लाते  कांवड़िए कस्बा सराय से गुजरे तो शिवभक्तो ने बोल बम के जयकारे लगाए, ढिकोली निवासी तीनो युवा अपने गणतव से कुछ ही दूरी पर पांच चुके है, कांवड़ियों का कहना था की पहले शिवालयों में उसके बाद परशुरामेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करेंगे।