कोतवाली के मालखाने में लगी भीषण आग,फायरकर्मियों ने घंटो मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

कोतवाली के मालखाने में लगी भीषण आग,फायरकर्मियों ने घंटो मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कोतवाली के मालखाने में गुरुवार को अज्ञात कारणों से धमाके के साथ आग लग गई, जिससे इसकी छत भी ध्वस्त हो गई। फायर कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बता दें कि, खेकड़ा कोतवाली परिसर के पुराने भवन में मालखाना बना हुआ है, उसमें मुकदमों से संबंधित सामान रखा जाता है। गुरुवार को दोपहर के बाद उसमें धमाके के साथ आग लग गई। पता चलते ही कोतवाली प्रभारी ने फायर स्टेशन को सूचना दी। साथ ही पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाया। इस दौरान बागपत और बडौत से भी फायर गाडियां बुलानी पडी। 

आग इतनी तेजी के साथ फैली कि, उसमें मालखाने की छत और दीवारें भी ध्वस्त हो गई । वहीं अभी तक
आग  लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। 

उल्लेखनीय है कि,मालखाने में मुकदमों से सम्बन्धित सामान, विस्फोटक ज्वलनशील सामग्री आदि रखा होता है। सम्भवतः उसी में धमाका हुआ और मालखाने में आग लगी।
आग आवासों में फैलती तो हो जाता बडा नुकसान

कोतवाली के मालखाने से सटे पुलिस कर्मियों के आवास भी हैं तथा उनमें एसी भी लगे हुए हैं। ऐसे में यदि आग पर समय रहते काबू ना पाया जाता, तो आग बाहर लगे एसी के जरिए आवासों में भी फैल सकती थी, जिससे बडा नुकसान हो जाता।

क्या बोल कोतवाली प्रभारी

कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि, मालखाने में वर्षो पुराना सामान रखा हुआ था। सम्भवतः कोई महत्वपूर्ण सामान नहींं जला है। फिर भी आग के नुकसान का आकलन किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी का कथन

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि, जिस भवन में आग लगी, वह मालखाना नहींं है, पुराना कक्ष है तथा शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसमें कोई जान माल का नुकसान नहींं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है।