जुडवां बच्चों को स्वस्थ व निरोगी किए जाने पर किया गया डॉ अभिनव तोमर को सम्मानित

जुडवां बच्चों को स्वस्थ व निरोगी किए जाने पर किया गया डॉ अभिनव तोमर को सम्मानित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। नगर के दिल्ली रोड स्थित आस्था मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी वरिष्ठ नवजात शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव तोमर ने अपने क्लीनिक में दो जुड़वा बच्चों का इलाज किया तथा स्वस्थ होने पर आज परिवार के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि, गंभीर अवस्था में 15 दिन से दोनों बच्चे उनके क्लीनिक में भर्ती थे ,जिनका उपचार डॉक्टर अभिनव तोमर द्वारा किया जा रहा था। आज दोनों बच्चों को बड़ी हंसी खुशी व हर्ष उल्लास के साथ अस्पताल में सेवा भाव से संपूर्ण इलाज करने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता की गोद में दे दिया गया। बच्चों के माता-पिता डायरेक्टर सुरेश पाल तोमर बावली श्रीमती रेणु तोमर बावली ने डॉ अभिनव तोमर एवं उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि, इस दौरान डॉ अभिनव तोमर व पूरी टीम ने दिन रात एक करके बच्चों की देखभाल की है। बच्चों के स्वस्थ होने का श्रेय माता-पिता ने पूरा डॉ अभिनव तोमर व उनकी टीम को दिया । 

डॉ अभिनव तोमर से मीडिया कर्मियों ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, मैं तो अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए ही इस अस्पताल में रह रहा हूं पूरी ईमानदारी के साथ सेवा भाव से अस्पताल में आने जाने वाले लोगों की करता रहूंगा जो भी बच्चा उपचार के लिए क्लीनिक में आता है ,उनको अपना बच्चा समझ कर उपचार करता हूं । उपचार के उपरांत कितनी खुशी बच्चों के माता-पिता को होती है उनसे 10 गुना खुशी मुझे खुद होती है। 

इस मौके पर डॉ अभिनव तोमर को सम्मानित करने वालों में बच्चों के माता-पिता सुरेश पाल तोमर डायरेक्टर बावली श्रीमती रेणु तोमर बावली रीना तोमर टीकरी अध्यक्ष उपेंद्र राठी सरिता देवी मंडल अध्यक्ष महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ व जिला अध्यक्ष सुषमा देवी गौरव खोखर आस्था हॉस्पिटल के मैनेजर निशांत खोखर विवेक कुमार नरेंद्र पहलवान जोहर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रचना जोहर आदि मौजूद रहे।