लिफ्ट लेकर बैठा था बाइक पर, महिंद्रा पिकएप ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, बाइक चालक घायल
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप महिंद्रा पिकएप गाड़ी और बाइक की टक्कर में एक की मौत व एक घायल। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये पिलाना सीएचसी भिजवाया।
मेरठ के सिवालखास के शिवपुरा निवासी मोमिन शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में सराय आ रहा था। रास्ते में उससे सिंघावली अहीर क्षेत्र के हजूराबाद गढ़ी निवासी रमेश शर्मा ने लिफ्ट ली और उसकी बाइक पर बैठ गया। जैसे ही वह मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप पहुँचे तो सामने से आ रही महिंदा पिकएप गाड़ी ने उनको जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिये पिलाना सीएचसी भिजवाया ,जहां उपचार के दौरान 65 वर्षीय रमेश शर्मा की मौत हो गई ,वहीं दूसरे घायल का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
तेज रफ्तार ले रही है जान, अज्ञात वाहनों का पता लगाने में पुलिस की दिलचस्पी कम!
मेरठ बागपत हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार राहगीरों की मौत का कारण बन रही है। मेरठ बागपत हाईवे बनने के बाद अक्सर बड़े वाहन ही नहींं छोटे वाहन भी तेज रफ्तार भर हाईवे पर चल रहे हैं, जिससे आएदिन दुर्घटना भी हो रही हैं।
दूसरी ओर यह भी तथ्य सामने आए हैं कि, दुर्घटनाओं में ज्यादातर अज्ञात वाहन राहगीरों को टक्कर मारकर भाग जाते हैं, लेकिन उन वाहनों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित होती रही है। पिछले हफ्ते ही थाने के सामने मजदूर सोमपाल को अज्ञात क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, उसको भी पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई । आज फिर एक महेंद्रा पिकप गाड़ी दो बाईक सवारों को कुचल कर फरार हो गई । ऐसे में पुलिस सिर्फ टक्कर मारकर फरार वाहनों को पकड़ने में खानापूर्ति करती नजर आती है।